IDBI Bank Personal Loan की दो ख़ास बातें हैं. सबसे अच्छी बात इनके पर्सनल लोन की ये है कि, अगर आप इनके कस्टमर
नहीं हैं तो भी आप इनके पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये एक बहोत अच्छी बात है उपभोक्ताओं के लिए और
दूसरी ख़ास बात ये है कि, यहाँ से आप अधिकतम सिर्फ ५ लाख रूपये तक का ही पर्सनल लोन ले सकते हैं. इसलिए
अगर इस राशि तक का लोन आपको मंज़ूर है तो आप आसानी से यहाँ से लोन ले सकते हैं. IDBI Bank आपको ब्याज दर
फिक्स्ड और फ्लोटिंग दोनों में से कोई एक चुनने की आजादी भी देता है. Self-Employed और नौकरी वाले दोनों ही इस लोन को
ले सकते हैं. नौकरी करने वालों की सालाना तनख्वाह 1 लाख ८० हज़ार रूपये और self-employed ववालों की सालाना आय
2 लाख 60 हज़ार रूपये से कम नहीं होनी चाहिए. आपके शहर में अगर ये बैंक नहीं है तो भी आप ऑनलाइन इस लोन के
Loan
लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. आपका सिबिल स्कोर, ज़रूर 740 से अधिक होना चाहिए इस बात का ख्याल अवश्य रखें.
Visit