Instant Loan के भारतीय बैंकिंग के इतिहास में अब तक किसी बैंक ने इतनी बड़ी राशि की पेशकश नहीं की है, आप इतिहास उठा के देख 

सकते हैं. एक करोड़ रूपये का ऑनलाइन Instant Loan देना हर बैंक के बस की बात नहीं. IDFC Instant Personal Loan की शर्तें 

उपभोक्ताओं के लिए थोड़ी से अलग हैं बाकी बैंक्स के मुकाबले. आइये जान लें अगर आप क्वालीफाई करते हैं या नहीं IDFC First Bank

के इस KING Size Personal Loan के लिए. आपकी उम्र कम से कम 23 साल की होनी चाहिए. और अगर आप खुद का कोई काम 

या बिज़नेस करते हैं तो फिर आपकी उम्र 25 साल से कम नहीं होनी चाहिए. रेट ऑफ़ इंटरेस्ट यानी ब्याज़ दर 10.49% से शुरू है 

जाहिर है, आपके प्रोफाइल और सिबिल स्कोर के हिसाब से ये ऊपर भी जा सकता है. और सबसे बड़ी बात इस लोन की ये है कि,  

आपको ये लोन कम से कम 3 साल के लिए लेना ही पड़ेगा. मतलब 3 साल से पहले आप इस लोन को बंद करना चाहें तो अच्छा-खासा दंड-फीस 

देनी पड़ेगी. लिंक क्लिक करके आप सीधे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पेज पे 40 लाख लिखा हो तो आगे बढे, वहां 1 करोड़ मिलेगा