अभिषेक बच्चन से जुड़े कुछ ऐसे अन्जाने और और अनसुने रोचक तथ्य जो शायद आप जानना चाहेंगे.

Images -  (@bachchan) IG profile

अभिषेक बच्चन के बर्थ सर्टिफिकेट में उनका नाम बाबा बच्चन है। "बाबा" नाम उनके दादाजी श्री हरिवंश राय बच्चन ने दियया था।

Images -  (@bachchan) IG profile

अभिषेक बच्चन को बचपन में डिस्लेक्सिया की शिकायत थी, मगर आज वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

Images -  (@bachchan) IG profile

क्या आप जानते थे कि, एक्टर बनने से पहले अभिषेक एक एलआईसी एजेंट का काम भी कर चूके हैं?

Images -  (@bachchan) IG profile

अभिषेक बच्चन ने अमेरिका में अपनी पढाई बीच में ही छोड़ दी थी, क्यूंकि उस वक़्त अमिताभ बच्चन आर्थिक संकट से गुज़र रहे थें. 

Images -  (@bachchan) IG profile

अभिषेक को स्पाईसी फूड काफी पसंद है और वह हरी मिर्ची बहोत चाव से खाते हैं।

Images -  (@bachchan) IG profile

असफलता के दौर में उन्हें अपने पिताजी का सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला था. जो उनका हौसला बढाया करते थे।

Images -  (@bachchan) IG profile

अभिषेक बच्चन ने अपने कान अपनी बेटी आराध्य के साथ छिदाये थे क्योंकि वह अपनी बेटी जितना दर्द महसूस करना चाहते थे।

Images -  (@bachchan) IG profile

अभिषेक ने ऐश्वर्या को गुरु की शूटिंग के दौरान शादी के लिए प्रपोज किया था।, और ऐश उनके अंदाज़ पे मना नहीं कर पाई थी.