जानिये कुछ अन्जाने रोचक तथ्य Ali Fazal के मेरे साथ, Interestin Facts की इस series में.
All Image Source insta alifazal9
अली फज़ल की पहली फिल्म Ek Tho Chance है, जिसने आज तक सिनेमा घर का मुँह नहीं देखा। ये फिल्म आज तक रिलीज़ नहीं हो पायी हैं
अली फज़ल की पहली वेब सीरीज मिर्ज़ापुर नहीं बल्कि Bang Baaja Baaraat थी जो 2015 में आई थी. इसे दर्शकों ने खूब पसंन्द किय्या था.
अली फज़ल को Rreal Life में दो बार real गोली लग चुकी है. और वो आज भी नहीं जानते कि, गोली किसने और क्यूँ चलायी थी
अली फज़ल की पहली वेब सीरीज मिर्ज़ापुर नहीं बल्कि Bang Baaja Baaraat थी जो 2015 में आई थी
अली फज़ल की माँ ने ही उनको पाला और बड़ा किया। Ali अपनी माँ से बहोत प्यार करते थे
अली फज़ल बचपन से ही अपने ननिहाल में पलें बढे और अपने नाना और मामा के बहोत करीब रहे। अली फज़ल अपने नाना के दुलारे थे
Ali Fazal आज भी अपने पुराने दोस्तों के साथ वक़्त गुज़ारना पसंद करते हैं और अपनी स्टार इमेज को दोस्ती के ऊपर तरजीह नहीं देते।
विख्यात फिल्म Fast & Furious 7 में अली फज़ल, Paul Walker के साथ एक सीन में नज़र आते है, इस रोल के लिए 800 लोगों का ऑडिशन लिया गया था
एक बार जब उनके पास बिलकुल पैसे नहीं थे, उस वक्त उन्होने एक बहोत बड़ी फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था क्यूंकि वो फिल्म की कहानी से प्रभावित नहीं थे।