कंगना रनौत बॉलीवुड का वो नाम, जो पंगे भी बड़ी लेती हैं, फ़िल्में भी बड़ी करती हैं और जिंनका नाम भी बड़ा है
Images:Instagram@kanganaranaut
कंगना के घरवाले उन्हें अरशद के नाम से बुलाते हैं. कंगना बचपन में बहोत सुस्त हुआ करती थी और नहाना उनको बिलकुल पसंद नहीं था
कंगना रनौत को सबसे पहले Pahlaj Nihalani ने 'I Love You Boss' में मौका दिया था, जो उन्होंने 'गैंगस्टर' के लिए छोड़ दी थी
गैंगस्टर में महेश भट्ट चित्रांगदा सिंह को लेना चाहते थे, उन्हें लग रहा था कि, कंगना की उम्र इस फिल्म के लिए बहोत कम है
Kangana Ranaut भारतीय सिनेमा के इतिहास में सिर्फ ऐसी तीसरी अभिनेत्री हैं, जिन्हें दो लगातार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है
कंगना ने अभी तक किसी भी "HIT KHAN" के साथ काम नहीं किया है, आप चाहे इसे संजोग समझे या कुछ और, मगर सच्चाई यही है
कंगना गोरेपन की क्रीम के सख्त खिलाफ हैं और उन्होंने एक बार गोरेपन के क्रीम की Ad के लिए 2 crore रूपये का ऑफर ठुकरा दिया था
सच में कंगना रनौत एक मिसाल है उन लोगो के लिए जो ज़िन्दगी में अपने दम पर कुछ कर गुज़रना चाहते हैं