रेलवे यात्रियों के लिए  एक बहोत बड़ी खुशखबरी है. रेल से यात्रा करने वालों को अधिक से अधिक बचत करवाने के लिए

बैंक ऑफ बड़ौदा फाइनेंशियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (BFSL) और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम लिमिटेड... 

(IRCTC) ने एक नया कार्ड लॉन्च करने का फैसला किया है. IRCTC BoB RuPay contact less क्रेडिट कार्ड...

fulltoshayari.in

जल्दी ही लॉन्च हो जायेगा. IRCTC अपने उपयोगकर्ताओं को इसके माध्यम से सस्ता टिकट उपलब्ध करवाएगा.

fulltoshayari.in

अगर यात्री BOB क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किसी एसी श्रेणी का ट्रेन टिकट बुक करते है तो उन्हें इसका लाभ मिलेगा.

इस कार्ड से किराने का सामान से लेकर रसोई गैस तक की श्रेणियों में खरीदारी के लिए भी कई लाभ भी मिलेंगे

इसके साथ ही, IRCTC BoB RuPay कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड के कार्डधारक IRCTC के वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से...

की गई 1AC, 2AC, 3AC, CC, या कार्यकारी श्रेणी की बुकिंग पर 40 रिवार्ड पॉइंट (प्रति 100 रुपये खर्च) तक कमा सकेंगे

ये कॉन्टैक्टलेस क्रेडिट कार्ड रेल यात्रा के साथ-साथ अन्य सभी खरीदारी की जरूरतों के लिए ग्राहकों को निर्बाध भुगतान सुविधा और लाभ प्रदान करेगा