शेयर मार्केट में मोटा पैसा बनाने का एकमात्र मूलमंत्र है, और वो है लम्बे समय के लिए निवेश करना. ऐसा माना जाता है कि अगर आप
शेयर मार्केट में लम्बे समय के लिए निवेशित रहते हैं तो आप मुनाफा लेकर ही मार्केट से निकलेंगे. लेकिन ज़रा ये भी सोचिये कि, जिन्होंने
सिर्फ एक साल पहले किसी शेयर में एक लाख रूपये का निवेश किया हो और आज उसकी रकम 50 लाख रूपये हो गयी हो तो ऐसे में आप क्या कहेंगे?
जी हाँ ऐसा ही कुछ धमाका किया है, Taylormade Renewables ने. इस शेयर ने अपने निवेशकों को वो तोहफा दिया है जिसे वो
जीते जी हमेशा याद रखेंगे. 12 August, 2022 को Taylormade Renewables के एक शेयर की कीमत थी Rs 12.26
और १४ August को ये Rs 652.20 पे बंद हुआ. यानि 50 गुना से भी ज्यादा का return दिया है पिछले एक साल में
Taylormade Renewables के शेयर ने. यानि पिछले साल जिन्होंने अपने एक लाख रूपये इस शेयर में डाले थे कल तक वो 50 लाख रूपये से
ज्यादा बन चुके थे. कुछ कहना है आपको या फिर सन्न रह गए हैं आप भी ? स्टोरी शेयर करके शेयर मार्केट की पॉवर दोस्तों को बताएं!