अक्षय कुमार आज भले ही एक शालीन आदमी दीखते हैं मगर एक वक़्त था जब वो फिल्म इंडस्ट्री में बेहद बदनाम थे अपनी लाइफ स्टाइल की वजह से

अक्षय की ज़िन्दगी में लड़कियों की एंट्री ऐसे होती थी जैसे आंखों में नींद की होती है, यानी हर रात, और सारी दुनिया इस बात को जानती थी

उनकी ज़िन्दगी में आने वाली बहोत सी हीरोइन्स में से एक थी रवीना टंडन, रवीना टंडन से उनका इश्क़ बहोत दिनों तक चला था और दोनों की शादी भी लगभग तय हो गयी थी

1996 में अक्षय की फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान रेखा अक्षय कुमार पे मर मिटी थी और अक्षय तो थे ही स्त्रिओं के पुजारी और खिलाड़ी

बस फिर क्या था, दोनों एक ही आग में जलते हुए इतने पास आ गए कि, एक बार रेखा उसी शूटिंग में अपने वैनिटी वैन का दरवाज़ा लॉक करना भूल गयी और उसी वक़्त ...

रवीना टंडन सीधे उनके वैन के अंदर पहुंच गयी और अक्षय को रेखा के साथ उस हालत में देखा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं

इसके बावजूद रवीना अक्षय के साथ रिश्ते में बनी रहीं और आगे शादी भी करनी चाही, मजबूरी क्या नहीं करवाती है इंसान से !

मगर अक्षय कुमार इस हादसे के बाद भी नहीं बदले और रवीना टंडन को हार कर उनसे रिश्ता तोडना पड़ा और दोनों अलग हो गए

नियति का खेल देखिये, जिस अक्षय कुमार ने लड़कियों से जी भर के खेलने को अपना शौक बनाया आज खुद एक लड़की के बाप हैं !!!