Image:instagram@gauri_khan8

जी हाँ, शाहरूख खान ने गौरी को अपना भाई मानने कहा था चौंक गएँ न??? मगर ये सच है

Jab Shahrukh Khan Gauri Ke Bhai Bane

Image:instagram@duniyadaariii

बात उन दिंनो की है जब शाहरूख खान गौरी से पहले पहले मिले थे, इन दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पे पार्टी में हुई थी

Image:instagram@gauri_khan8

शाहरूख ने गौरी को वहीँ एक लड़के के साथ डांस करते देखा था, और उन्हें अपना दिल दे बैठे थे, उस वक़्त शाहरुख खनन सिर्फ 18 साल के थे

Image:instagram@gauri_khan8

शाहरुख़ गौरी के साथ डांस करना चाहते थे मगर डांस के लिए रिक्वेस्ट करने की हिम्मत नहीं हो रही थी. थोड़ी देर बाद जब शाहरूख ने गौरी से डांस की रिक्वेस्ट की तो गौरी ने मना कर दिया

Image:instagram@gauri_khan8

शाहरुख़ ने हार न मानते हुए डांस न करने की वजह पूछी तो गौरी ने कहा वो अपने बॉयफ्रेंड का इंतज़ार कर रही है,, ये बात झूट थी, क्यूंकि गौरी अपने भाई का इंतज़ार कर रही थी

Image:instagram@gauri_khan8

जब शाहरूख खान को ये बात पता चली तो उन्होंने गौरी को फ़ोन किया और उनसे उस पार्टी वाले दिन की बात करनी शुरू की

Image:instagram@gauri_khan8

थोड़ी देर बात करने के बाद ही शाहरुख़ ने गौरी से कहा - "मुझे भी अपना भाई समझो", इस बात को सुनके गौरी फ़ोन पे हंस पड़ी थी

Image:instagram@gauri_khan8

ये बात खुद शाहरूख खान ने प्रसिद्ध अभिनेत्री फरीदा जलाल को एक  इंटरव्यू में बताई थी