image:instagram@jacquelinef143
जैकलीन फर्नांडिस बॉलीवुड में अच्छा खासा मुकाम बना चुकी थी और उनके सामने एक अच्छा भविष्य खड़ा था
image:instagram@jacquelinef143
मगर दिन फिरने में देर नहीं लगते, और ये बात जैकलीन फर्नांडिस पे पूरी तरह फिट बैठी
मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार सुकेश चंद्रशेखर जिस पर 200 करोड़ रुपए की फिरौती का केस चल रहा है
जैकलीन फर्नांडिस - सुकेश चंद्रशेखर
इस अपराधी के साथ उनके काफी अंतरंग फोटो वायरल हो रहे हैं. Jacqueline ने करोडो के तोहफे लिए हैं तिहार जेल में बंद इस अपराधी से
image:instagram@jacquelinef143
सलमान खान इसे अपने दबंग टूर से पहले ही निकाल चुके थे इसी खबर की वजह से
इस अपराधी से कोई रिश्ता न होने की बात कहने वाली जैकलीन फर्नांडिस न सिर्फ इससे किस करवाती दिखती हैं बल्कि ...
बल्कि इस अपराधी को किस भी करती दिख रही है जबकि वो ये कह चुकी हैं कि, उनका उस अपराधी से कोई रिश्ता नहीं
image:instagram@jacquelinef143
अब उन्होंने अपील की है कि, उनके फोटोज को यूँ मीडिया में न दिखाया जाय
मगर क्यूँ मैडम जी? वो तो आपका कोई है ही नहीं न???