image:instagram@janhvikapoor

स्वर्गीय श्रीदेवी की चौथी पुण्यतिथि पे उनकी बेटी जान्हवी कपूर ने दर्द में डूबे कुछ अल्फ़ाज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करके 

image:instagram@janhvikapoor

अपने दिल का दर्द दुनिया को बताने की कोशीश की. बेचारी बहुत सदमे में चली गयी थी, बहुत रोती बिलखती रही थी अपनी माँ की मृत्यु पे 

image:instagram@janhvikapoor

अपनी माँ की असामयिक मृत्यु से जैसे दुख और दर्द का बांध टूट पड़ा था जान्हवी पर. जान्हवी के दर्द का अंदाजा 

image:instagram@anshulakapoor

आप सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि, श्रीदेवी की मृत्यु 24 फरवरी 2018 को हुई थी और उसके ठीक 12वें दिन

7th March 2018

image:instagram@janhvikapoor

मतलब 7th मार्च 2018 को जानने ने अपने बर्थडे का केक काटा था. जान्हवी कपूर का यह कहना है कि, 

image:instagram@janhvikapoor

"एक दिन तुम्हें मुझ पर गर्व होगा," सच में किसी चुटकुले से कम नहीं. गर्व तो तुम्हारी माँ को बहुत हुआ था, उसी दिन, जब तुमने अपनी ...

image:instagram@janhvikapoor

माँ के मरने की 12 दिन के बाद ही अपने जन्मदिन मनाकर अपनी माँ को सच्ची श्रद्धांजलि दी थी. 

image:instagram@janhvikapoor

इंसान तो पडोसी के घर मौत होने पे अपने घर की शादी की डेट आगे बढ़ा देते हैं , तो वो तो तुम्हारी माँ थी !!! 

image:instagram@janhvikapoor

तुम लोगों की भावनाएँ कहाँ चली जाती है, भावनाएँ तुम लोगों की होती भी है या नहीं?

image:instagram@janhvikapoor

या फिल्मों में हीरो और हिरोइन बनने के बाद भावनाओं से कोई वास्ता नहीं रह जाता है?