भाई लोग, ये तो आपने सुना ही होगा कि जाह्नवी कपूर ने अभी हाल में ही 65 करोड़ का एक घर लिया है. 

Images: Instagram

नहीं सुना? खैर कोई बात नहीं, हम से सुन लीजिये. जी हाँ, जाह्नवी कपूर ने अभी कुछ दिनों पहले ही एक शानदार घर लिया है,

जिसकी कीमत 65 Crore उन्होंने खुद बताई है. इस 65 crore में 60 Crore के आसपास उन्होंने होम लोन लिया है.

क्या आप जानते हैं, जाह्नवी कपूर इस होम लोन की ईएमआई कैसे चुका रही है? मैं बताता हूँ आपको. जाह्नवी कपूर ने खुद इस बात को कहा है कि 

इंस्टाग्राम पर करने वाले पोस्ट की मदद से ही वो अपने होम लोन की ईएमआई भर पा रही है. जाह्नवी कपूर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करने का एक से 1.5 Crore लेती है,

तो इस बात से आप समझ सकते है की उनकी होम लोन की EMI कितनी आसानी से हम और आप पे कर रहे हैं. अब ज़ाहिर है कि, इंस्टाग्राम पे जो पोस्ट वो

स्पॉन्सर पोस्ट के तौर पर डालती है उनको फॉलो करने वाली आम जनता होती है जिसमे हम और आप दोनों शामिल हैं 

तो ये EMI एक तरह से देखी जाए तो हम और आप ही दे रहे हैं उनके उन प्रोडक्ट्स को फॉलो करके या खरीद के जिसकी शायद आपकी जिंदगी में 

कोई ज़रुरत न हो. लेकिन क्योंकि जाह्नवी कपूर पोस्ट करती है तो आप उसे एक बार तो आजमाना चाहते ही हैं. तो भाई, कुछ समझे आप?

इसका मतलब यह है कि जाह्नवी कपूर के उस नए फ्लैट में आप का भी हिस्सा है. जब जी करे, हो आयें और उस प्रोडक्ट का बिल ज़रूर ले जाना, जिसे जहान्वी के पोस्ट को देखके खरीदा है आपने.