Good Luck Jerry ने बॉक्स ऑफिस पे चाहे जैसा भी बिज़नेस किया हो, देखने वालों को Janhvi Kapoor ने ख़ासा इम्प्रेस किया 

Images:Instagram

और अपने अच्छे अभिनय का एक बार फिर से सबूत देने के बाद इस बार Janhvi Kapoor ने अपने अच्छे दिमाग का भी  

वो सबूत दिया कि, क्या कहने ! सिर्फ एक स्टेटमेंट दिया और तीनों ददूओं की वो वाट लगा दी कि पूछिये मत ! Janhvi का 

बयान सिर्फ बयान नहीं बल्कि एक सन्देश हैं, उन सबके लिए जो अपने से तीन गुना ज्यादा उम्र वाले ददूओं की फिल्मों में 

उछल-कूद करती नज़र आती हैं. Janhvi से जब तीनों खान बंधुओं के साथ फिल्म करने के बारे में राय ली गयी, तो उनका सीधा सपाट 

जवाब था - " वो तीनों, बहोत बड़े सुपर स्टार हैं, हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है, लेकिन मेरी जोड़ी उनके साथ बहोत Odd 

लगेगी." बालिके ने साफ़-साफ़ बता दिया कि, कोई ख्वाब न देखे, उसे इन दद्दुओं के साथ लेकर फिल्म बनाने का. वो न करने वाली इनके साथ काम 

अब सुना है, ये तीनो दद्दू. उस रिपोर्टर को ढूंढ रहें हैं, जिसने Janhvi Kapoor से वो सवाल किया था. और इन सबका बैंड बजवाया था...