"Jio" आकाश अम्बानी! शुरू से ही जेंटलमैन रहे आकाश अब चेयरमैन भी बन गए हैं. बहोत-बहोत बधाइयां और शुभकामनाएं तुम्हे, 

हम सब की ओर से. तो आखिरकार मुकेश अम्बानी ने आकाश को Jio पूरी तरह से सौंप दिया. अगर आप थोडा पीछे देखें तो पायेंगे कि, 

Jio को इस मुकाम तक लाने में मुकेश अम्बानी के अलावा उनके इस हीरे का भी हाथ है, जो आज चेयरमैन बन गया है Jio का. अपनी प्रतिभा 

और शिक्षा और साथ ही हुनर का ज़बरदस्त उपयोग किया है आकाश ने Jio को नयी ऊँचाइयों तक पहुंचाने में. बस भाई, थोडा प्लान 

सस्ता कर दो, अब तो वाकई अखरता है, हर महीने ओह्ह्ह सॉरी, 28 दिन का रिचार्ज करवाने में. भाई, अब तो पापा भी नहीं है, सो 

आपको फैसले लेने में भी आसानी होगी. By God, पहला फैसल ये ले लो, कि, 1st July से Jio आधी नहीं तो फिर भी काफी कम कीमत पे सारे प्लान्स 

देगी. अरे कर दो यार, हम गरीबों की दुआ मिलेगी. तो हम इंतज़ार करेंगे भाई, अब और आकाश पे मत ले जाना Jio के tariff को. प्लीज भाई ! और  

ये तो बताओ, वो Chair नया आयगा या वही पुराना वाला रहेगा आपके केबिन में? अच्छा कोई बात नहीं, मैं आके खुद देख लूँगा.  वो प्लान सस्ता कर देना भाई !!!