Johnny Depp और Amber Heard के तलाक, हिन्दी में बोले तो, "Divorce" का अंजाम जैसा भी रहा हो, इनके कोर्ट केस 

Images:Instagram

में इतने मसाले थे, जितना MDH वाले दद्दू ने भी सपने में न सोचा होगा. पूरी दुनिया रोज़ कभी अम्बर हर्ड  के नकली 

आंसुओं पे हंसती तो कभी जॉनी डेप के बनावटी दर्द को अपना दर्द समझ लेती. भाई ऐसी मसालेदार मस्त कहानी को 

भला कौन सिनेमा के पर्दे पे नहीं देखना चाहेगा? इसलिए  Johnny Depp और Amber Heard के कोर्ट केस के ऊपर 

बाकायदा फिल्म बन चुकी है और अब रिलीज़ भी होने को तैयार है. अमेरिका में फॉक्स कॉरपोरेशन के OTT, Tubi पर  

Hot Cake: The Depp/Heard Trial, 30 सितम्बर को रिलीज़ की जा रही है. भाई लिख के रख लो, ये फिल्म न, "ब्रह्मास्त्र" ने जितना अब तक 

कमाया है, उतना दो दिन में कमा लेगी  और शायद उसके बाद इसे सिनेमा हॉल में भी रिलीज़ कर दिया जाए.  क्यूंकि 

पूरी दुनिया इस फिल्म को देखना चाहती है. बस भाई अब तो शेयर कर दो इस स्टोरी को, जो यहाँ तक आ गए हो तो !