बहोत सारी महिलाए Underarms Ke Kalepan की वजह से स्लीवलेस ड्रेसेस या स्लीवलेस ब्लाउज वगैरह नहीं पहन सकती

दोस्तों, ये एक ऐसी समस्या है जिससे बहोत सारी महिलाये ग्रस्त रहते हैं, आइये जानते हैं बगल के कालेपन को दूर करने के घरेलु उपाय

शेविंग बालों को जड़ से नहीं उखाड़ते हैं, शेव की जगह वैक्सिंग करें, यह आसान भी है और इससे त्वचा काली नहीं होगी 

दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच नींबू का रस मिला कर इसका पेस्ट बनायें। इस पेस्ट को बगल में दस मिनट लगाकर रक्खे और फिर ठन्डे पानी से धो लें

बगल को आलू के पतले स्लाइस से रगड़ सकते हैं या आलू को कद्दूकस कर लें और उसका रस बगल पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर पानी से निकाल दें

गुलाबजल से  चन्दन का pest बनायें, इस पेस्ट क कई मिनट के लिए लगा के छोड़ दें, फिर पानी से हटा दें

fulltoshayari.in

एलोवेरा के पत्ते को काटकर उसका gel निकल लें। इस gel को बगल में लगा कर दस से पंद्रह मिनट तक रक्खें। पानी धो कर इसे हटा लें

दो बड़े चम्मच दूध या मलाई में एक चुटकी केसर मिलाकर रात को सोने से पहले कांख पर लगाएं, रात भर छोड़ दें और अगली सुबह पानी से धो लें