"
"
तुम अपने चाँद तारे कहकशाँ चाहे जिसे देना मिरी आँखों पे अपनी दीद की इक शाम लिख देना
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
गुल ग़ुंचे आफ़्ताब शफ़क़ चाँद कहकशाँ ऐसी कोई भी चीज़ नहीं जिस में तू न हो
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
शफ़क़ सितारे धनक कहकशाँ बनाते हुए वो इस ज़मीं पे मिला आसमाँ बनाते हुए
एहसास आपके... जुबां हमारी
कहकशाँ - "सितारों की महफ़िल"
"
"
माह-ओ-अंजुम कहकशाँ के आशियानों से परे आख़िरी मंज़िल है मेरी आसमानों से परे
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
जुगनू था कहकशाँ था सितारा था या गुहर आँसू किसी की आँख से जब तक गिरा न था
एहसास आपके... जुबां हमारी
कहकशाँ - "सितारों की महफ़िल"
"
"
मैं कहकशाओं में ख़ुशियाँ तलाशने निकला मिरे सितारे मेरा चाँद सब उदास रहे
एहसास आपके... जुबां हमारी
कहकशाँ - "सितारों की महफ़िल"
"
"
जो कहकशाँ सी नज़र आती हैं मिरी आँखें गुज़िश्ता शब के ये आँसू हैं जो सितारे हुए
एहसास आपके... जुबां हमारी
"
"
इन हिचकियों का कुछ तो सबब होगा 'कहकशाँ' शायद किसी को आया कहीं मेरा ध्यान फिर
एहसास आपके... जुबां हमारी
boAt