कमाल के तो हैं ही सिराज, लेकिन आज एशिया कप के फाइनल में भाई ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को छठी नहीं पहली का दूध याद दिला दिया
सिराज यूँ तो बेहद साधारण से घर से आते हैं लेकिन अपने खेल की बदौलत आ कड़ोरों रुपे कमाते हैं. आईये जानते हैं सिराज का नेट वर्थ
सिराज आज की तारीख में BCCI contract में B grade में आते हैं और इसके लिए उन्हें सालाना 5 crore रूपये मिलते हैं.
सिराज आईपीएल में Royal Challenger Banglore (RCB) की तरफ से खेलते हैं और इसके लियए अभी उन्हें सालाना 8 crore रूपये मिलते हैं
आज के प्रदर्शन के बाद आईपीएल में उनकी कीमत कम से कम दोगुना हो जाने की उम्मीद है और साथ ही BCCI भी उन्हें A ग्रेड में प्रमोट कर सकता है.
इसके अलावे सिराज बहोत सारे ब्रांड्स को भी प्रमोट करते हैं और इससे भी वो अच्छी कमाई करते हैं. MyCircle11 और COinSwitchKube
के लिए कहा जाता है कि,, उन्होंने 5 करोड़ की डील साइन की थी. और अब नए ब्रांड्स उन्हें कम से कम तीन गुना ज्यादा देंगे
सिराज के फैन हैं तो स्टोरी ज़रूर शेयर करें और सिराज के बेहतर भविष्य के लिए कामना करना बिलकुल न भूलें