इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे खिलाडियों को महान कपिल देव ने ऐसी सलाह दे डाली है कि सारे खिलाड़ी उस वक़्त को कोसने में लगे हैं जब 

उन्होंने अपने कमतर प्रदर्शन के लिए IPL के प्रेशर की बात की थी. कपिल देव ने बिलकुल लाख टके की बात कही है कि 

"ऐसे खिलाड़ी जो प्रेशर नहीं झेल सकते हैं, उन्हें केले बेचने चाहिए ठेले पे या फिर अंडे बेच के अपना काम चलायें." 

सच ही तो है, जब ये खिलाड़ी किसी मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो इन्हें आईपीएल का कोई प्रेशर अपने ऊपर महसूस नहीं होता 

लेकिन, जब प्रदर्शन खराब हो तो जिम्मेदार आईपीएल हो जाता है. भई वाह! मतलब आप लाखों करोडो की डील भी नहीं छोड़ना चाहते और 

इंटरनेशनल क्रिकेट भी खेलते रहना चाहते हो इंडिया की तरफ से चाहे आप कितना भी वाहियात परफॉरमेंस दो... न मुन्ना न ....

ऐसा न हो पायेगा साहेब, कपिल देव की कही बात और सलाह में एक बात और छुपी है और वो ये कि, भारतीय टीम में शायद बहोत जल्दी 

कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. और इसकी हमें ज़रुरत भी तो है. स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर ज़रूर करें अपने दोस्तों के साथ.