कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी, कपिल एक लंबे वक्त के बाद ऐक्टिंग के करियर में फिर से उतर रहे हैं और उनकी नई फ़िल्म की शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है

image:instagram@kapilsharma

जानी मानी अभिनेत्री, डाइरेक्टर, और प्रोड्यूसर नंदिता दास के साथ उनकी की फ़िल्म इस महीने के आखिर तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी

image:instagram@nanditadasofficial

इस फ़िल्म में कपिल एक फूड डिलिवरी बॉय का किरदार निभाते नजर आएँगे, वहीं शहाना गोस्वामी इस पिक्चर में उनकी बीवी का रोल अदा करेंगी

image:instagram@kapilsharma

ये फ़िल्म Applause Entertainment और Nandita Das Initiatives के गठबंधन से बन रही है, इस फ़िल्म की शूटिंग इसी महीने के आखिर तक भुवनेश्वर उड़ीसा में शुरू हो जाएगी

image:instagram@kapilsharma

कपिल शर्मा इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने कहा कि "मैं बहुत एक्साइटेड हूँ इस फ़िल्म के बारे में और क्योंकि मैं नंदिता दास की फ़िल्म कर रहा हूँ...

image:instagram@kapilsharma

जो कि एक बहुत बड़ी कलाकार और डाइरेक्टर हैं, ऐक्टर के तौर पर मुझे सिर्फ वो करना होगा जो वह मुझे बोलेंगी

image:instagram@kapilsharma

ज़ाहिर है कपिल अपने एक्टिंग करियर और अपने फ़िल्म को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं. देखना पड़ेगा ये फ़िल्म कैसी बनती है और...

image:instagram@kapilsharma

बिज़नेस की बात छोड़ दे बस, फ़िल्म अगर अच्छी बनती है तो हम सबको भी बहुत अच्छा लगेगा. All the best Kapi !!!

image:instagram@kapilsharma