" तो मत देखो न, हमारी फ़िल्में...हम तो नहीं बुलाते तुम्हे फिल्म देखने न?" घमंड में चूर ये बोल जिस बेबो के मुँह से निकले थे, 

Images:Instagram

आज उसी मुँह से पब्लिक को हाथ जोड के अपनी बकवास फिल्म "लाल सिंह चड्ढा देखने की विनती कर रही है. बेबो यानि  

करीना खान और आमिर अंकल के आंसू न तो रुक रहे हैं, और न ही कोई उन्हें पोंछने वाला है.  उधर, इस देश से डरने वाले 

आमिर अंकल, अपने फिल्म के फ्लॉप होते ही, "हर घर तिरंगा" को अपने माथे पे लेते हुए, अपने घर में तिरंगा लगा के फोटो खिंचवा के

लोगों को अपने देश प्रेम का सबूत दे रहे हैं. वो बता रहें कि, "ऐसा नहीं है भाई, हम भी बहोत प्यार करता हूँ भारत से, ई देखो तिरंगा हमरे घर में "

तरस आता है इन घमंडी सितारों पे और ख़ुशी होती है, जब देश के विरुद्ध बोलने वालों को जनता ऐसा तगड़ा सबक देती है.

ऐसा नहीं है कि, पूरी बॉलीवुड ही गलत है, लेकिन ये कचरा 90% भरा हुआ है और इसे साफ़ होने में वक़्त तो लगेगा.

करीना खान और आमिर अंकल, दोनों को , उनके भविष्य में आने वाली एक और हर सुपर फ्लॉप फिल्म के लिए शुभकामनाएं!!