हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार को, कार्तिक आर्यन द्वारा replace करने का शोर अभी थमा नहीं है. परेश रावल और सुनील शेट्टी दोनों ने,  

Images:Twitter

जहाँ कार्तिक आर्यन के, हेरा फेरी 3 में होने को मान लिया है वहीँ खुद कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक इंटरव्यू में परेश रावल के बयान पे हैरानी 

जाहिर करते हुए कहा है कि, उन्हें खुद अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. और उस पे उन्होंने अपनी शर्त भी  

खुल के बता दी है. हेरा फेरी 3 में काम करना भले ही एक बहोत बड़ी बात हो किसी कलाकार के लिए, लेकिन कार्तिक आर्यन ने 

अपने इंटरव्यू में साफ़-साफ़ कहा कि उन्हें हेरा फेरी 3 में अपने होने की कोई जानकारी नहीं है क्यूंकि फिल्म के मेकर्स  

के साथ उनकी अब तक इस बारे में कोई बात नहीं हुई है. लेकिन अपना पक्ष साफ़ करते हुए उन्होंने ये भी कह दिया कि जब तक 

वो फिल्म की स्टोरी सुन न लें, तब तक वो कोई भी फिल्म नहीं करते. इशारा साफ़ है कि, हेरा फेरी 3 में भले ही उन्हें 

लेने की बात चल रही हो, फिल्म के लिए वो हाँ तभी करेंगे जब फिल्म की कहानी उन्हें पसंद आएगी. जियो कार्तिक आर्यन, और आगे जाओ !