कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर से बॉलीवुड को बताया कि, असली हीरो कैसे होते हैं. और एक झन्नाटेदार तमाचा 

Images:Twitter

बिना किसी आवाज़ के उन हीरो के चेहरे पे मारा है, जो पैसों के लिए कुछ भी कर-कह सकते हैं. कार्तिक ने पान मसाला के एक 

ऐसे विज्ञापन को करने से मना कर दिया जिसके लिए उन्हें 9 करोड़ रूपये ऑफर किये गए थे. उन्होंने इस बारे में कहा कि 

"इतनी बड़ी रकम को न कहना मुश्किल ज़रूर है, लेकिन एथिक्स भी कोई चीज़ होती है"... वाह भाई वाह !!!दिल जीत लिए आपने भाई !

ये जो दद्दू हीरो पैसे लेकर देश के युवाओं को पान मसाला खाने की हिदायत देते हैं, देश से प्यार करने के बजाय, देश की खिलाफत 

करते हैं, पैसे लेकर दिवाली पे दिए और पटाखे न जलाने की बात करने वाले क्रिकेटर्स, इन सबके गाल पे पड़ा कार्तिक आर्यन का ये तमाचा 

बहोत सालों तक गूंजता रहेगा. कार्तिक आर्यन, आज एक बड़े हीरो तो हैं, मगर अपनी ज़मीन और अपने संस्कार से आज भी 

जुड़े हुए हैं, और ये बातें उनके साथ हम सबने बहोत बार देखा है. पुरे देश को गर्व है आप पे कार्तिक. आप हो असली हीरो हमारे