Kia EV6, South Korean brand की मशहूर कार आज से इंडिया में बुकिंग के लिए उपलब्ध करवा दी गयी है. Kia India के 

तरफ से जल्दी ही लॉन्च होने वाली Kia EV6 की बुकिंग 3 लाख रूपये देकर की जा सकती है. Kia India ने बताया कि कंपनी के इस पहले 

Electric Car को लिमिटेड एडिशन में लॉन्च किया जाएगा. सिर्फ 100 कार ही पहलीबार मार्केट में उतारे जायेंगे. कार के शौक़ीन पहले 

से ही इसके इंतज़ार में बैठे हैं. Kia EV6 के बेस वैरिएंट की कीमत 30 लाख रूपये से ऊपर होने की उम्मीद है वहीँ इसके टॉप स्पेक वैरिएंट की 

कीमत 45 लाख रूपये तक जा सकती है. Kia EV6 5 कलर्स में उपलब्ध होगी और ये सारे कलर्स उन 100 कारों में देखे जा सकेंगे जो 

भारतीय बाज़ार में उपलब्ध होंगे. Kia EV6  भारत में जून के पहले हफ्ते से देखे जा सकेंगे. Kia EV6 में Multi Charging आप्शन के साथ 

सिर्फ 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज करने की अद्भुत क्षमता रखता है. अब देखना ये होगा कि, भारतीय सड़कों पे ये लोगों को

किस तरह का अनुभव देता ही और बाज़ार में अपनी पैठ किस तरह बना पाता है. कार के शौकीनों के साथ इस स्टोरी को  ज़रूर शेयर करें