"तड़प-तड़प के इस दिल से " इस अमर गाने को गाने वाले KK ने ज़िन्दगी को अलविदा कह दिया और तड़पने के लिए छोड़ दिया अपने लाखों
करोडो Fans को. KK का यूँ अचानक चले जाना किसी सदमे से कम नहीं. कौन कर सकता है यकीन कि, KK सिर्फ 53 साल की उम्र में ज़िन्दगी
के हर रंग और अपने अपनों को अकेला छोड़ के हमेशा के लियए चले गएँ हैं. किशोर कुमार से प्रभावित होकर गाने की शुरुआत करने वाले
KK ने कभी संगीत की कोई प्रारम्भिक शिक्षा नहीं ली. फिल्मों में गाने का मौका मिलने से पहले उन्होंने करीब 3500 विज्ञापनों में जिंगल्स गाये.
दिल्ली के एक संगीत प्रोग्राम में उन्हें सुनने के बाद गायक हरिहरन ने उन्हें मुंबई जाने की सलाह दी. और जल्दी ही उन्हें "माचिस" फिल्म में
गाने का मौका मिला. और वहीँ से एक कभी न रुकने वाला अद्भुत संगीत का सफ़र शुरू हुआ था KK का. कल कोल्कता में परफॉर्म करने
के बाद उनकी तबियत अचानक खराब हुई और जैसे उनका भी जी भर चुका था ज़िन्दगी की भागम -भाग से. तभी तो यूँ अचानक से खामोश
हो गएँ KK. उनके गाने लोग गुनगुनायेंगे ज़रूर मगर उन्हें खोने का ग़म सिर्फ उन्हें होगा जो उनके अपने थे और जिन्होंने उनको अपना बनाया था