CIBIL Score के इम्पोर्टेंस को आप ऐसे समझ सकते हैं कि, आज कोई भी लोन हो या क्रेडिट कार्ड लेना हो या फिर क्रेडिट कार्ड
की लिमिट बढानी हो, इन सारे काम में आपके सिबिल स्कोर का सबसे बड़ा रोल होता है. इसलिए इस स्कोर को आपको हमेशा
750 से ऊपर ही रखने की कोशिश करनी चाहिए. लेकिन आपका सिबिल स्कोर कितना है, ये जानने के लिए आपको सिबिल
चेक करना पड़ेगा. तो क्या ऐसे में चेक करने से आपका स्कोर कम हो जाता है? देखिये सिबिल स्कोर को चेक करते समय
बैंक्स जब आपके लोन एप्लीकेशन के लिए आपके सिबिल की हार्ड इन्क्वारी करते हैं तो उससे आपका सिबिल स्कोर कम हो जाता है
लेकिन जब बैंक सॉफ्ट इन्क्वारी करे तो आपका सिबिल स्कोर वैसा ही रहता है जैसा था. और जब आप खुद से अपना सिबिल स्कोर
चेक करते हैं तो उससे भी आपके सिबिल स्कोर पे कोई फर्क नहीं पड़ता क्यूंकि वो एक सॉफ्ट इन्क्वारी के तहत
Loan
आता है. इसलिए अपने सिबिल स्कोर को बेफिक्र होकर चेक करते रहें और उसे हमेशा ग्रीन में रखने की कोशिश करें.
Visit