क्या महेंद्र सिंह धोनी हैं जिम्मेदार भारतीय क्रिकेट के मौजूदा कलह के? Kohli के जाने का समय नज़दीक?
कोहली और सौरव गांगुली की लड़ाई जो एक गन्दी शक्ल ले चुकी है, की ज़मीन पहले से ही तैयार थी BCCI ने धोनी को विश्व कप २०२१ के लिए मेंटर बनाया गया था
BCCI का ये कदम कोहली और शास्त्री को कंट्रोल में रखने के लिए भी था क्यूंकि टीम सेलेक्शन में कोहली ने हमेशा अपनी पसंद के खिलाडी चुने थे
पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने धमाका करते हुए बताया कि, टीम सेलेक्शन में हो रही मनमर्ज़ियों को रोकने के लिए ही धोनी को मेंटर बनाया गया था
सीनियर खिलाडियों की कोहली से अनबन की पूरी रिपोर्ट भी धोनी ने BCCI को दी थी, कोहली के रवैये से टीम टूट रही थी
कोहली और शास्त्री की कप्तान कोच जोड़ी के लिए T-20 World कप 2021आखिरी टूर्नामेंट था, मगर इसका अंत एक बेहद तरीके से हुआ जो जिसे सबने देखा
इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि, रोहित शर्मा और कोहली अब कभी एक साथ नहीं खेलेंगे। और ये बात दिख भी रही है
कहा जा रहा है कि धोनी की रिपोर्ट ने कोहली की कप्तानी खोने की पूरी ज़मीन बनाई और बाकी जो हुआ वो हम सबके सामने है देखना है ये जंग कहाँ जाकर ख़त्म होती है