क्या ICICI Bank से बिना सिबिल स्कोर के पर्सनल लोन ले सकते हैं? ये सवाल सिर्फ उनका हो सकता है, या तो जिनका सिबिल स्कोर 

नहीं है, और दुसरे वो, जिनका ऐसी हालत में लोन रिजेक्ट हो गया हो. भाई इसका सही जवाब जानना है तो स्टोरी आपके ही लिए है 

ICICI Bank पर्सनल लोन के लिए एक निश्चित सिबिल स्कोर को फॉलो करता है अब एक बात यहाँ अच्छे से जान लें, ICICI बैंक 

के पर्सनल लोन लेने की बेसिक शर्तों में आपका अपने वर्तमान निवास पे पिछले 2 साल से रहना ज़रूरी है. और लोग एक साल 

से रहने का प्रूफ देकर भी लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं और रिजेक्शन झेल रहे हैं. ऐसे में सिबिल स्कोर का  900 होना और न होना 

दोनों बराबर है. इसलिए पहले ये देख लें कि, आप सारी शर्तों को पूरा करते हैं, उसके बाद अप्लाई करें. सिबिल स्कोर के न रहने पर 

 भी अगर कोई इस बैंक के लोन लेने कि बाकी शर्तों को पूरा करता है तो, उसे लोन ज़रूर मिलेगा. ऐसा मैं इसलिए दावे से कह  

अगर आपका CIBIL Score  कम है तो आप लिंक देख सकते हैं, लोन के लिए 

रहा हूँ क्यूंकि मेरे दो दोस्त जिनका सिबिल स्कोर नहीं है, ICICI Bank से पर्सनल लोन ले चुके हैं और वो भी, अभी हाल ही में.