क्या महिलाओं को लोन लेने पे कोई अतिरिक्त सुविधाएँ मिलती हैं? क्या एक्स्ट्रा छूट मिलती है किसी महिला को लोन लेने पे? आइये जानते हैं.
पर्सनल लोन से अगर शुरू करें तो इस लोन पे महिलाओं को सिर्फ एक अतिरिक्त फायदा होता है पुरुषों से. और वो ये कि, कोई भी बैंक किसी महिला के
पर्सनल लोन के एप्लीकेशन को बहोत कम रिजेक्ट करता है. बशर्ते उन्होंने सारी शर्तों को निभाया हो. ब्याज दर पे कोई फर्क नहीं पड़ता है, महिला होने से.
लेकिन यही ब्याज दर एक महिला से कुछ कम लिया जाता है जब बात होम लोन की आती है. सारे बैंक्स महिलाओं को होम लोन पे एक्स्ट्रा छूट
देते हैं. और ये छूट, डाउन पेमेंट से लेकर ब्याज दर तक होता है. महिलाओं को लोन लेने पे अतिरिक्त फायदा बिज़नेस लोन लेने पे भी होता है जहाँ
उनके लिए शर्तों में, ब्याज दरों में तकरीबन सारे बैंक्स ढील देते हैं. तो जनाब अगर आप एक पुरुष हैं, तो अपने घर के किसी महिला सदस्य के साथ
मिलकर यहाँ बताएं ऐसे लोन जो आपके तुरंत काम में आ सकते हैं, लेने की सोच सकते हैं. फिर चाहे वो आपके अपने घर खरीदने का
सपना हो या फिर एक नया बिज़नेस शुरू करने का. महिलओं का साथ देकर आप अपने लिए कुछ अच्छा ही कर पायेंगे इन लोन्स की मदद से.