विराट कोहली ने कप्तानी क्या छोड़ी, चरों तरफ से अजीब अजीब बयान आने लगे, और कुछ बयान तो फुल कॉमेडी ही हैं

इन्ही में से एक बयान हमारे रोहित शर्मा का आया, उन्होंने इंस्टा पे पोस्ट किया कि वो "shocked" हैं कोहली के फैसले से

image:instagram@rohitsharma45

 रोहित भाई जबरदस्त कॉमेडी भी कर लेते हैं,  रोहित भाई, जब BCCI और कोहली के बीच लफड़े चल रहे थे, तो उसका अंजाम आपको तभी से पता था

image:instagram@rohitsharma45

और आप शांत रहकर सिर्फ इसी दिन का तो इंतज़ार कर रहे थे कि कब कोहली की कप्तानी जाती है. क्यों ठीक कहा न रोहित भाई?

image:instagram@rohitsharma45

थोड़ा बहोत ही क्रिकेट जानने वाला ये जानता है कि अगर कोहली कप्तानी नहीं छोड़ते तो BCCI उन्हें sack ही करता

पूरा देश इस बात को जानता और समझता है मगर इस सही बात को बोला सिर्फ एक आदमी ने - " सुनील गावस्कर " ने

fulltoshayari.in

गावस्कर ने साफ़ साफ़ कहा ही कि, " कोहली को पता था अगर वो कप्तानी नहीं छोड़ते हैं तो उन्हें sack किया जाएगा "

अपने रोहित भाई को लग रहा होगा अब वो टेस्ट टीम के कप्तान बन जाएंगे, मगर अफ़सोस रोहित भाई, ऐसा नहीं होने वाला कप्तान बनेंगे K.L.Rrahul

image:instagram.com@rahulkl

कह मैं आज रहा हूँ, देख आप खुद  कुछ दिनों बाद लेना काश हर चीज़ वैसी होती जैसा हम चाहते हैं,  है न रोहित भाई?

image:instagram@rohitsharma45