आज जहाँ बॉलीवुड के हर रिलीज़ होने फिल्म boycott की आँधी में उडी जा रही है, वहीँ इस नयी फिल्म "जहाँ चार यार " का boycott बिलकुल न होना  

Images: Instagram

आपको अचम्भे में डाल सकता है. क्या वजह थी कि,इस फिल्म का boycott नहीं हुआ, आइये जानते हैं. सबसे पहली बात तो ये कि,  

"सड़ा भास्कर" ओह्ह!!! स्वरा भास्कर की इस फिल्म से यही उम्मीद थी कि, इसे देखने चार लोग भी नहीं जायेंगे और अपनी उम्मीदों पे ये फिल्म  

पूरी तरह सही साबित हुई. इस निम्न स्तरीय फिल्म को boycott करने वालों ने boycott करने में अपनी तौहीन समझी और इसलिए 

इसे उन विशाल बुद्धि वालों के लिए छोड़ दिया, जिन्होंने इसे बनाया था. फिल्म की ज्ञानी अभिनेत्री भास्कर पहले से ही डॉक्टर्स 

की सलाह ले कर अपना मानसिक संतुलन बनाये हुए थी, और अब फिल्म के IMDB पे 1.1 की रेटिंग और खली पड़े थिएटर के रिपोर्ट के बाद 

भास्कर ने अपना डॉक्टर बदल लिया है , सूत्र बताते हैं कि, ये नया वाला डॉक्टर कांदिवली में कांदा बेचता था और ये कांदा यानि प्याज़ सूंघा के 

हर बिमारी ठीक कर देता है. शायद इस बार भास्कर की असली बीमारी जोकि मानसिक है वो भी ठीक हो जाए और उसे चार यार भी मिल जाये.