Aamir Khan के अनुसार उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट "लाल सिंह चड्ढा" रिलीज़ होने ही वाली है. अब इस पिक्चर पे "लाल रंग " का
Images:Instagram
ने भी आमिर की सुनने की ठान ली है, और जोर-शोर से बायकाट करने में लगी हुई है. उधर लोग करीना खान का भी वो बयान नहीं
भूलें हैं जिसमे उन्होंने कहा था, "तो, मत देखो न हमारी फ़िल्में, कौन बुलाता है तुम्हे देखने को?" अब भाई साहब, ये पिक्चर तो ऐसे भी
हैं कि, इन्हें अपने पैरों के नीचे की ज़मीन तक नहीं दिखती और खासकर के तब, जब उस ज़मीन के साथ ही ये रंग बदलते हैं