Aamir Khan के अनुसार उनकी ड्रीम प्रोजेक्ट "लाल सिंह चड्ढा" रिलीज़ होने ही वाली है. अब इस पिक्चर पे "लाल रंग " का 

Images:Instagram

ख़तरा साफ़-साफ़ मंडराता दिख रहा है. और आमिर को हाथ जोड़कर कहना पड़ रहा है कि, "वो देशभक्त हैं, इसलिए उनकी फिल्म देखिये"

ये वही आमिर खान हैं, जो भारत से शत्रुता रखने वाले Turkey में जाकर शाही सम्मान लेते हैं, और जिनकी बेगम और उन्हें खुद 

भारत में डर लगता है. अभी हाल में उन्होंने ये भी कहा है कि, "जिन्हें उनकी फिल्म अच्छी नहीं लगती, वो न देखें". अब पब्लिक 

ने भी आमिर की सुनने की ठान ली है, और जोर-शोर से बायकाट करने में लगी हुई है. उधर लोग करीना खान का भी वो बयान नहीं 

भूलें हैं जिसमे उन्होंने कहा था, "तो, मत देखो न हमारी फ़िल्में, कौन बुलाता है तुम्हे देखने को?" अब भाई साहब, ये पिक्चर तो ऐसे भी 

लाल ही होनी थी और अब तो इस पे मुहर भी लग चुकी है फ्लॉप होने की. ये बड़े सितारे अपने आप को इतना बड़ा समझते 

हैं कि, इन्हें अपने पैरों के नीचे की ज़मीन तक नहीं दिखती और खासकर के तब, जब उस ज़मीन के साथ ही ये रंग बदलते हैं