अपने नए या फिर वर्तमान बिज़नस के लिए अगर आप कोई बिज़नस लोन लेने चाहते हैं मगर आपको ये लोन मिल नहीं पा रहा है तो
ऐसी सूरत में आप Lendingkart Business Loan ले सकते हैं और अपने बिज़नस को शुरू कर सकते हैं या आगे बढ़ा भी सकते हैं. सबसे
पहले तो आप ये जान लें कि, Lendingkart एक RBI रजिस्टर्ड NBFC है, तो इसके माध्यम से आप बेहिचक लोन ले सकते हैं और दूसरी
बात कि, इसमें आपको 50 हज़ार रूपये से 2 करोड़ तक का लोन मिल सकता है. सो, आप अपनी ज़रुरत के हिसाब से लोन राशि भी चुन
सकते हैं. Lendingkart Business Loan की ब्याज दरें भी बाकी वित्तीय संस्थानों की तरह ही रिज़नेबल है. और इसमें किसी तरह
का कोई Hidden Fees नहीं देना पड़ता है. इसके प्रोसेसिंग फीस 2-3% ही लगती है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये लोन
आपको किसी भी दूसरी वित्तीय संस्थान के मुकाबले काफी जल्दी मिलती है. कंपनी के अनुसार ये लोन 3 दिनों में ही उपभोक्ता को
मिल जाता है इसलिए आप भी Lendingkart Business Loan लेकर अपना काम आगे बढ़ा सकते हैं. लिंक क्लिक करके अप्लाई करें