तो साहिबान, Liger के रिलीज़ होने के बाद ये हाल है कि, इसके हीरो एनाकोंडा के घर के बिजली का बिल शून्य रुपयों का आने वाला है 

Images:Instagram

क्यूंकि, रातोंरात पैन-इंडिया स्टार बनने का ख़्वाब देखने वाले इस एनाकोंडा ने अपने घर में लाइट जलानी बंद कर दी है 

घटिया फिल्म के हद से ज्यादा घटिया परफॉरमेंस पे ये अब लाइट जलाकर, खुद अपने घर में नहीं रह पाता है. अपनी शक्ल और अपने 

बडबोलेपन से खुद को बचाना चाहता है. उधर पापा की परी "अन नन या" का कहना है" मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता Liger के सुपर फ्लॉप होने से 

मुझे तो फिर एक पिक्चर मिल ही जाएगी, खड़े रहने के लिए." कॉन्फिडेंस देख रहे हो लड़की की? उधर Mike Tyson ने 25 करोड़ की डकार लेने  

के बाद Liger के producers को कहा " अगर आप फिर कोई बकवास मूवी बनाते हो, तो मुहे मत भूलना, मैं थोडा डिस्काउंट भी कर देंगा"

एनाकोंडा ने फिल्म के डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ की अगली फिल्ममें काम करने से मना कर दिया है. अब इसको ये भी नहीं पता कि, इसकी अगली फिल्म 

इस जनम में आएगी भी या नहीं. भाई बहोत बुरा लग रहा है मुझे..."मेरी आँखों में देखो, आंसू नज़र आयेंगे", हाय रे एनाकोंडा का वो औकात 

से ज्यादा बोलना, सोचना, करना...ये सब मिस करूंगा मैं आने वाले दिनों में. अगर आप भी मिस करेंगे तो, स्टोरी ज़रूर शेयर करें .