करोड़ों दिलों पे राज करने वाले Lionel Messi और उनकी पत्नी Antonella Roccuzzo की प्रेम कहानी अद्भुत और बेमिसाल है. इन दोनों के
पांच साल की उम्र में हुई दोस्ती, पहले प्यार और फिर शादी में बदली. Messi के इतने बड़े स्टार होने से भी उन दोनों के बीच कभी कोई
परेशानी नहीं हुई इनके रिलेशनशिप में. जब Messi अपने करियर के लिए बार्सिलोना चले गए तो Antonella Roccuzzo भी उनके साथ
बचपन के प्यार से यहाँ तक का सफ़र इन दोनों ने जिस प्यार से तय किया है वो लोगों के लिए एक मिसाल है कि, प्यार निभाया कैसे जाता है.