भाई, अगर आप भी उन्हीं लोगों में शुमार हो, जो ये ढूँढने की कोशिश कर रहें हैं कि, Lowest Interest Rate पे 

Personal Loan कहाँ मिलेगा? तो ये स्टोरी ख़ास आप ही के लिए है. पर्सनल लोन के ब्याज़ दर यूँ तो सबसे ज़्यादा होते हैं लेकिन 

इनमे भी जाहिर है सबसे कम ब्याज़ लेने वाले भी आते है. सबसे कम ब्याज़ दर पर्सनल लोन पे जो आज चार्ज किया जाता है 

वो है 8.65% और इसके बाद आता है 9.25% और फिर 9.85%. लेकिन सवाल ये उठता है कि, क्या आप जब लोन लेंगे तो  

क्या आपको इन सस्ते ब्याज़ दर पे पर्सनल लोन मिल पायेगा? सीधा सा जवाब है "नहीं मिल पायेगा" क्यूँ का जवाब आगे देखें. 

जो सबसे सस्ते ब्याज़ दर पे पर्सनल लोन दिए जाते हैं, वो कुछ ख़ास लोगों की श्रेणी के लिए होते हैं, जैसे जिन्हें पेंशन मिल रही हो या 

जो डिफेन्स में काम कर रहे हों. अब इस श्रेणी के लोगों को भी, उनके प्रोफाइल के हिसाब से ही ब्याज़ देना पड़ेगा, जो कि 

उस कम ब्याज़ दर से थोडा ज्यादा हो सकता है. इसलिए इस बात को अच्छे से समझ लें, कि, आपको कम ब्याज़ पे तो लोन मिल सकता है लेकिन "सबसे कम ब्याज़ पे नहीं"