आखिर वही हुआ जिसका डर था. अत्यंत ज्ञानी Malaika Arora ने फिर से मुफ्त का ज्ञान बाँट दिया भरी सभा में और बड़े मीडिया हाउस
वालों ने वो तालियाँ बजाईं कि, सारा ब्रह्माण्ड अभी तक थर्रा रहा है. मलिका अरोरा ने इस बार शादीशुदा लोगों को अपने ज्ञान का dose दिया
अर्जुन कपूर के साथ रह रहे आंटी ने आयोजित एक इवेंट में बोलीं कि, शादीशुदा मर्दों को अपनी पत्नी को पूरा सम्मान देना चाहिए.
आंटी आगे बोली कि "एक खुश महिला और वाइफ आपको आसपास की स्थिति को और बेहतर बनाने में आपकी मदद करती है'. " तो आंटी जी,
ये जो आपने अरबाज़ खान को छोड़ा वो इसलिए कि वो आपको सम्मान नहीं देते थे या फिर आपको ज़्यादा सम्मान की ज़रुरत थी? तो वो सम्मान
तो अर्जुन भैया आपको पक्का देते होंगे. आखिर बुजुर्गों की सम्मान तो हर कोई करता है. अगली बार जब कोई नया ज्ञान दोगी तो
ये बताना कि, आप अर्जुन के साथ खुश हो तो फिर अर्जुन की स्थिथि बेहतर क्यूँ नहीं हो रही है? आप इतनी परम ज्ञानी हो कि, आपसे सीखने को
हर कोई तड़पता है. कैसे फिर वो बात चाहे कुछ भी हो! आप सारे फ़िल्मी लोग इतना सारा ज्ञान कहाँ से लाती हो आंटी जी ?