Malaika Arora जो अगले साल 50 की हो जायेंगी हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहना अच्छे से जानती हैं. बड्डे-बड्डे मीडिया हाउस
के हिसाब से Malaika Arora का एक Instagram पोस्ट बहोत वायरल हो रहा है. वायरल तो घंटा हो रहा है, ये मीडिया हाउस करने की
कोशिश कर रहें हैं. इस पोस्ट में Malaika Arora ने शर्माते(?) हुए फोटो पे लिखा है "और मैंने हाँ कह दी." हाँ कह दी ??!!!! फिर से??? अब किसको हाँ कह दिया ?!?!?
अरे उस बेकार एक्टर अर्जुन कपूर का का होगा? इत्ती मुश्किल से तो बिचारे ने अपनी seting की थी. अब वो अपने नाश्ते और कपड़ों का बिल कैसे भरेगा???
जालिम Malaika Arora एक बार तो सोचा होता उसके बारे में. क्या कहा??? अर्जुन कपूर से शादी के लिए "हाँ" कह दी? अरे जाओ यार! इत्ता भद्दा मजाक मत करो
कामयाब बाप का बेटा, और सुपरहिट हीरो का भतीजा होने के अलावा अर्जुन की पहचान सिर्फ Malaika Arora से है और Malaika
ऐसे आदमी से भला क्यूँ शादी करेगी जिससे तलाक लेने पे पैसे मिलने तो दूर. बल्कि उलटे उसी को पैसे देने पड़े? दो एक दिन रुक जाओ
Malaika Arora पोस्ट करेगी, "मैंने पास्ता खाने के लिए हाँ की थी, लोगों ने कुछ और समझ लिया." अगर स्टोरी अच्छी लगी हो तो दबा के शेयर करें.