आई हो दादा !!! अपने मनोज तिवारी भैया, (अरे एक्टर नहीं, क्रिकेटर) काफी गुस्से में हैं. क्रिकेटर से सीधे मिनिस्टर बने तिवारी भैया ने अपना गुस्सा 

एक इंटरव्यू में बयान किया . और ये गुस्सा  उन्हें  किसी और पे नहीं बल्कि शाहरूख खान पे है. तिवारी भैया, गुस्भे से भरे गले से कहते हैं कि, 

IPL में, KKR की टीम में क्यूँ लोकल क्रिकेटर्स को मौका नहीं दिया जाता है? भैया का कहना है, लोकल क्रिकेटर्स के खेलने से युवाओं पे अच्छा 

असर पड़ेगा , और KKR मैनेजमेंट उन्हें न लेकर गलत कर रहा है. तिवारी भैया ई बात भूल रहें हैं, कि, KKR जब भी IPL जीती थी तब उसमे कोई  

लोकल प्लेयर नहीं था. तिवारी भैया कहते हैं, कि, वो अब "दीदी" ( अरे उनकी नहीं रे बाबा, यूनिवर्सल दीदी ) को कहेंगे कि, जरा शाहरूख 

खान से इस बारे में बात करे और थोडा समझाए उन्हें. ये भी ठीक है, किंग खान इसके बाद भी नहीं समझेंगे तो फिर " खेला होबे " क्यूँ, ठीक है न? 

अरे तिवारी भैया ए गो सेंचुरी मार के " दीदी " से शाहरूख भाई को डांट खिलाने की बात कर दी, भाई, 2-4 गो सेंचुरी और मार दोगे, फिर तो " दीदी "

को बोलोगे, " ई KKR के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में हमरो नाम डलवा दीजिये नहीं तो खेला होबे " भाई थोडा आराम कर लो, राहत मिलेगी.