मेरे रोने की हक़ीक़त जिस में थी एक मुद्दत तक वो काग़ज़ नम रहा

~ मीर तक़ी मीर की शायरी ~ 

मीर तक़ी मीर की शायरी

जिन जिन को था ये इश्क़ का आज़ार मर गए अक्सर हमारे साथ के बीमार मर गए 

~ मीर तक़ी मीर की शायरी ~ 

 fulltoshayari.in

मिरे सलीक़े से मेरी निभी मोहब्बत में तमाम उम्र मैं नाकामियों से काम लिया 

~ मीर तक़ी मीर की शायरी ~ 

पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने है जाने न जाने गुल ही न जाने बाग़ तो सारा जाने है 

~ मीर तक़ी मीर की शायरी ~ 

हम जानते तो इश्क़ न करते किसू के साथ ले जाते दिल को ख़ाक में इस आरज़ू के साथ 

~ मीर तक़ी मीर की शायरी ~ 

उल्टी हो गईं सब तदबीरें कुछ न दवा ने काम किया देखा इस बीमारी-ए-दिल ने आख़िर काम तमाम किया 

~ मीर तक़ी मीर की शायरी ~ 

नाहक़ हम मजबूरों पर ये तोहमत है मुख़्तारी की चाहते हैं सो आप करें हैं हम को अबस बदनाम किया 

~ मीर तक़ी मीर की शायरी ~ 

याद उस की इतनी ख़ूब नहीं 'मीर' बाज़ आ नादान फिर वो जी से भुलाया न जाएगा 

~ मीर तक़ी मीर की शायरी ~ 

 fulltoshayari.in