MFs और ULIP को अक्सर एक ही तरह का प्रोडक्ट समझा जाता है, जबकी ये बात सच नहीं है, आइये जान लेते हैं, इनके बीच क्या अंतर है

म्यूचुअल फंड और यूनिट लिंक्ड इंश्‍योरेंस प्‍लान यानी ULIP कई मायनों में एक दुसरे से अलग होते हैं, मगर अक्सर हम इन दोनों को एक जैसा समझने की गलती करते हैं

इसका फर्क नहीं पता रहने की वजह से आपका निवेश ऐसे प्रोडक्ट पे लग सकता है, जो शायद आपके काम का नहीं हो , इसलिए इन दोनों के अंतर को जानना ज़रूरी है

आईये देखते हैं कुछ बड़े अंतर MF और ULIP के ताकि आप अपना पैसा सही जगह निवेश कर पायें और आपके निवेश से आपको कोई नुक्सान न हो

MF में  आपके पैसे को सिर्फ मुनाफा कमाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जबकि, ULIP में आपका निवेश आपको बीमा का कवर भी देता है

MFs में एक स्कीम से दुसरे स्कीम में स्विच करने के आपको टैक्स लगता है जबकि ULIP में आप बिना टैक्स दिए एक स्कीम से दुसरे में स्विच कर सकते हैं,

जहाँ ULIP में अधिक्तार् 5 साल की लॉक-इन पीरियड होती है, वही Open Ended MF की कोई लॉक-इन पीरियड नहीं होती है

fulltoshayari.in

सेक्‍शन 80सी के तहत टैक्स में रिबेट आपको MF के सिर्फ इक्विटी लिंक्ड प्लान्स (ELSS) में  मिलती है वहीँ ULIP के हर प्रीमियम पे  टैक्‍स डिडक्‍शन की छूट मिलती है

Mutual Funds में एक्सपेंस रेश्यो के लिए आपको अधिकतम 2.5% चार्जेज देना पड़ सकता है जबकि ULIP के चार्जेज ज्यादा  होते हैं

बिना CIBIL Score के लोन के लिए Llink देखें