कुछ लोगों को ये भ्रम रहता है कि बिज़नस लोन के लिए सिबिल स्कोर को जांचा नहीं जाता है और ऐसे में जब उनका लोन रिजेक्ट
हो जाता है तो उन्हें अंदाज़ा तक नहीं होता कि, उनका लोन क्यूँ रिजेक्ट हो गया? जी हाँ, अगर आप एक बिसनेस लोन लेना चाहते हैं
तो उसके लिए भी आपको लोन के सारी शर्तों के साथ सिबिल स्कोर को भी उतना रखने की ज़रुरत होगी जितनी उस बैंक
की डिमांड होगी. कुछ बैंक्स जहां 750 के नीचे के सिबिल स्कोर पे बिसनेस लोन नहीं देते हैं वहीँ कुछ बैंक्स आपको
७४० के सिबिल स्कोर पे भी ये लोन दे देते हैं. और वहीँ कुछ बैंक्स 700 के सिबिल स्कोर पे भी लोन दे सकते हैं. ऐसे में आप किस बैंक
से बिज़नस लोन लेने की सोच रहें हैं, उसकी शर्तों के अनुसार आपको अपना सिबिल स्कोर चेक करके ही अप्लाई करना चाहिए
यहाँ तक कि, अगर आप अच्छे NBFCs के पास भी बिज़नस लोन लेने जाएँ तो वो भी आपके सिबिल स्कोर के आधार पे ही
Loan
लोन पास या रिजेक्ट कर सकते हैं. भाई बिना अच्छे सिबिल स्कोर के आप कोई सा भी लोन लेने की सोच भी नहीं सकते हैं.
Visit