भाई पर्सनल लोन पास होने के लिए आपका सिबिल स्कोर सबसे बड़ा पैमाना होता है. और इसके ऊपर न सिर्फ लोन का मिलना या रिजेक्ट 

होना निर्भर करता है, बल्कि आपके लोन पे ब्याज दर कितना चार्ज किया जाएगा ये भी आपके सिबिल स्कोर पे निर्भर करता है. सिबिल 

स्कोर 300-900 के बीच का एक नंबर जो आपके पर्सनल लोन के मिलने या न मिलने को प्रभावित करता है, हर वित्तीय संस्थान के लिए 

अलग-अलग होता है. जहाँ सारे बैंक्स के डॉन SBI 800 से कम सिबिल स्कोर पे लोन नहीं देता वहीँ PNB जैसे बैंक्स 650 के सिबिल स्कोर पे भी 

उपभोक्ताओं को पर्सनल लोन देती है. कुछ बैंक्स तो 600 के सिबिल स्कोर पे भी लोन दे देती है. हाँ, ऐसे सिचुएशन में आपको ब्याज़ दर 

हमेशा ज्यादा देना पड़ेगा. बैंक्स के मुकाबले NBFCs 500 तक के सिबिल स्कोर पे लोन देते हैं. मगर सारे NBFC नहीं देते. कुछ तो 750 

के सिबिल स्कोर होने पर ही लोन देते हैं. अगर आपको कम सिबिल स्कोर की वजह से लोन न मिल रहा हो तो आप इस स्टोरी के लिंक के 

माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते हैं इसमें आपको इनकम प्रूफ भी देने की कोई ज़रुरत नहीं होगी और ये RBI द्वारा मान्यता प्राप्त भी है.