image:instagram@sureshraina3

लाखों करोड़ों दिल के चहेते सुरेश रैना जिन्होंने इतने साल न सिर्फ देश, बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स की भी सेवा की , इस आईपीएल में नहीं दिखेंगे

image:instagram@sureshraina3

पिछले 12 साल से चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार रहे बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल 2022 की नीलामी में अनसोल्ड रहे

image:instagram@sureshraina3

चेन्नई सूपर किंग्स की तो बात छोड़ ही दीजिए, किसी दूसरी फ्रेंचाइज़ ने भी सुरेश रैना की सेवाओं को अपनी टीम में लेना मुनासिब नहीं समझा

image:instagram@sureshraina3

सुरेश रैना की आईपीएल 2022 में न खेल पाने की वजह महज़ एक बालकनी है, 2020 में जब यूएई में आईपीएल शिफ्ट किया गया था...

image:instagram@sureshraina3

वहाँ सुरेश रैना अपने होटल के रूम के बालकनी से खुश नहीं थे. उन्हें बिल्कुल धोनी के रूम की तरह ही बालकनी वाला रूम चाहिए था जो कि होटल के पास उपलब्ध नहीं था

image:instagram@sureshraina3

धोनी ने उनको मनाने की कोशीश की मगर वो अड़े हुए थे और वो कुछ भी सुनने या मानने को तैयार नहीं थे, यह बात जब श्रीनिवासन जो की चेन्नई सुपर किंग्स के कर्ताधर्ता और मालिक है

image:instagram@sureshraina3

तक पहुंची तो वो बहुत नाराज हुए और उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों के सर में सफलता घुसी जा रही है और यह सही बात नहीं है

image:instagram@sureshraina3

इस विवाद के तुरंत बाद सुरेश रैना टीम और यूएई छोड़कर इंडिया वापस चले आते हैं. श्रीनिवासन भारतीय क्रिकेट में कितना बड़ा नाम है, ये आप सब जानते हैं

image:instagram@sureshraina3

पानी में रहते हुए मगर से बैर नहीं करते, सुरेश रैना ने यहीं किया था और उनको ये बहुत भारी पड़ा. यही सबसे बड़ी वजह है कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स ने उनमें कोई दिलचस्पी न ली तो...

image:instagram@sureshraina3

किसी दुसरे टीम की हिम्मत नहीं हुई कि वो सुरेश रैना को अपनी टीम में शामिल कर सकें

महज एक बालकनी और सुरेश रैना का आईपीएल करियर खत्म!!!