यूँ तो, लोग म्यूच्यूअल फंड्स में मुनाफे के लिए ही निवेश करते हैं. और बाज़ार में अच्छे फंड्स धमाकेदार रिटर्न भी देते हैं, मगर कुछ फंड्स
तो साहब ऐसा धमाका करते हैं कि, उनमे निवेश करने वाले ख़ुशी से झूम उठते हैं और जिन्होंने नहीं किया होता है, वो उस धम्माके की आवाज़ से बौखला जाते हैं.
ऐसे ही एक धमाकेदार Mutual Fund ने 2013 से अब तक, यानी दस साल से भी कम समय में अपने निवेशकों को वो मज़ा दिया है कि,
निवेशकों की पूरी चांदी कट रही है. मैं बात कर रहा हूँ, IDFC Core Equity Fund - Direct Plan - Growth की. साहब जी, ये फण्ड 2013 से अब तक
228% से ज्यादा मुनाफा कमा के दे चुका है अपने निवेशकों को. अब सोचिये अगर आपने इसमें नि एक लाख रुपया निवेश किया होता 2013 में, तो
आपके पैसे अब तक कहाँ पहुँच गए होते . साल दर साल इस फण्ड ने अपने परफॉरमेंस को हमेशा बनाय रक्खा. और यही वजह है कि इतना
शानदार मुनाफा कमा के दिया इसने अपने निवेशकों को. ये एक ओपन एंडेड फंड है, 2016 से अनूप भास्कर इस फण्ड को मैनेज कर रहे हैं.
fulltoshayari.in
भाई, मुद्दा बस एक है, ओ समझें आप. निवेश हमेश लम्बे वक़्त के लिए करें और उतावलेपन से दूर रहें. ऐसा ही मुनाफा आपको भी होगा!
Grab