म्यूच्यूअल फंड्स के निवेशकों को निवेश का असली मज़ा तब आता है जब उनका निवेश किया हुआ पैसा उनकी उम्मीद से ज्यादा 

मुनाफा कमा के देता है. ऐसा ही कुछ इस स्माल कैप म्यूच्यूअल फण्ड ने भी किया, जब इसने अपने निवेशकों के पैसे ढाई गुना बढ़ा दिए 

DSP Small Cap Fund Regular Plan G ने पिछले दो सालों में 145 % से ज़्यादा का मुनाफा कमा के दिया है अपने निवेशकों को  

और उनके निवेश किये हुए पैसे ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गए हैं. पिछले 5 साल में इस फण्ड ने 66% से भी ज्यादा का मुनाफा दिया है और 

साल दर साल इस फण्ड ने हमेशा ही बाज़ार से कहीं ज़्यादा मुनाफा कमाया है. जाहिर है कि. इसके फण्ड मेनेजर काफी कुशल होंगे.

मगर इसके साथ ही आपको ये भी ध्यान में रखना चाहिए कि ये मुनाफा उनको ही मिल पाया होगा जो लगातार इस निवेश में बने रहें 

मतलब अपने निवेश के समय को जिन्होंने लम्बी अवधी को रखा. इसलिए आप म्यूच्यूअल फंड्स में निवेश करके लम्बी अवधी में उम्मीद 

से कहीं बहोत ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. कम समय लेकर म्यूच्यूअल फंड्स से चमत्कार की उम्मीद न करें. निवेश के समय को  को लंबा रखें