भाई अगर आपका मन Mutual Funds में निवेश करने का बिलकुल नहीं करता और आपके दोस्त आपका मज़ाक उड़ाते हों, तो मैं आपके साथ हूँ. 

आज मैं आपको Mutual Funds में निवेश न करने के ऐसे फायदे बताऊंगा जिन्हें आप अपने दोस्तों के चेहरे पे खींच-खींच के मार सकते हैं. आइये देखते हैं उन फायदों को.

सबसे बड़ा फायदा MFs में निवेश न करने का तो ये है कि, आपका पैसा जहाँ है वही रहता है, और आपको उसपे मुनाफे की कोई फ़िक्र नहीं होती.

महंगाई के इस ज़माने में MFs आपके पैसे को इतना मुनाफा दे सकता है कि, आप कोई बड़ी से गाडी खरीद सको. मगर न निवेश करके आप नयी गाडी खरीदने से बचते हो.

आप अपने दोस्तों की तरह जो निवेश करते हैं MFs में, निवेशित रकम के मुनाफे से एक नया निवेश करने की सोच से आज़ाद रहते हो.

MFs में निवेश न करके आप भविष्य की चिंताओं से भी आज़ाद ही रहते हो, क्यूंकि चिंता होती तो आपने अब तक निवेश कर दिया होता.

MFs कभी कभी 200-400% का भी रिटर्न दे देते हैं. अब आप इसमें निवेश नहीं करके इतने बड़े मुनाफे की खबर से दूर रहते हो, तो आपको खुशियों का दौरा भी नहीं पड़ सकता 

fulltoshayari.in

आप MFs में निवेश न करके दुनिया को आलरेडी ये बता चुके होते हो कि, रूप्या पैसा ये सब मोह माया है, और आप इन सब चीज़ों से दूर आ चुके हो.  

अगर आप मेरे इस स्टोरी के सार से सहमत हैं, तो प्लीज इसे शेयर ज़रूर करें और हाँ, MF में इन्वेस्ट तभी करें जब आप कॉंफिडेंट हों.