Navi Personal Loan Navi App के द्वारा दिया जाने वाला एक लोकप्रिय लोँन है. Navi Loan लेना लोगों को आसान लगता है 

और इसकी शर्तें भी शायद लोगों के लिए आसान है, इसीलिए आज भी इससे पर्सनल लोन लेने वालों की कमी नहीं होती.

इसके शर्तों को जानने से पहले इसके ब्याज़ दर पे एक नज़र डालते हैं. 9.99% से शुरू होकर Navi 45% तक ब्याज़  

लेते हैं अपने पर्सनल लोन पे. 20 लाख रुपय्ये तक मिलने वाला ये लोन सिर्फ उनके एप्प से लिया जा सकता है 

इसे लेने के लिए आपकी मासिक सैलरी कम से कम 15 हज़ार रूपये होनी चाहिए और आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच 

होनी चाहिए. Navi Personal Loan का ब्याज़ दर, आपके द्वारा ली जाने लोन की राशि के अलावा, लोन चुकाने में लिए जाने वाले समय  

के साथ आपकी मासिक आय पर भी निर्भर करता है. और हाँ, आपके सिबिल स्कोर भी ये दर तय करने में सहायक होते हैं.

विडियो KYC के जरिये कुछ ही मिनट्स में आप Navi से अपनी ज़रुरत की राशि पर्सनल लोन के तौर पे ले सकते हैं, ऐसा कंपनी का दावा है.