आज उपभोक्ताओं के लिए पर्सनल लोन लेने के इतने सारे रास्ते खुले मिलते हैं कि, हर आदमी अपनी मर्ज़ी से ये फैसला 

कर सकता है कि, उसे पर्सनल लोन कहाँ से लेना है. लेकिन जब उसे किसी बैंक से ये लोन नहीं मिल पाता है तो फिर 

उसके सामने सबसे बेहतरीन आप्शन ले के आते हैं NBFCs, यानी ऐसी वितीय संस्थान जो बैंक न होने के बावजूद लोन 

देते हैं. और अगर आपको भी कभी किसी NBFC से पर्सनल लोन लेना पड़े तो लोन लेने से पहले दो चीज़ों को चेक करना 

बिलकुल नहीं भूलें. सबसे पहले तो ये कि, उसका RBI में रजिस्ट्रेशन है या नहीं, और उसके लोन पे जो ब्याज़ दर बताया जा रहा है 

वो कितना है और कैसे चार्ज होगा. सालाना, या महीने का या फिर सप्ताह का. कुछ लोग आपको 7-8% पे लोन देने की बात करेंगे लेकिन ये  

सालाना न होकर मासिक भी हो सकता है. 4-5% पे पर्सनल लोन देने वाले साप्ताहिक इतना ब्याज़ लेते हैं, जिसका 

अंदाजा लोन लेने वालों को बाद में होता है. इसलिए अच्छी तरह जांच के ही NBFCs से पर्सनल लोन लें. शेयर करें, औरों को भी बताएं