चाल वक़्त की  बंधी होती है, उम्र की नहीं,  परेशानियों और चिंताओं से घिरे रहने पर लोग कम उम्र में ही उम्रदराज़ दिखते हैंit.

देने वाले मुझे मौजों की रवानी दे दे फिर से इक बार मुझे मेरी जवानी दे दे

नीता अम्बानी वो शख्शियत है, जहाँ उम्र और वक़्त दोनों ने घुटने टेक दिए हैं, और उनके दरबार में उनके मुलाज़िम बनकर उनकी सेवा करते दीखते हैं

नीता अम्बानी की शक्ल हर 3 साल के अंतराल में बदलती दिख जायेगी आपको, अगर आप उनके पुराने फोटोज को गौर से देखें

वक़्त के साथ साथ मुकेश अम्बानी का साम्राज्य बढ़ता गया है और नीता अम्बानी की उम्र कम होती गयी है

fulltoshayari.in

नीता अम्बानी हर गुज़रते साल के साथ अपनी उम्र को मीलों पीछे छोड़ती हुई इस तरह आगे बढ़ती दिखती हैं, जैसे कुछ दिनों में वो वापस 18 साल की हो जाएँगी

मुकेश अम्बानी से ज़्यादा अमीर और भी लोग हैं दुनिया में, मगर उन सबकी बीवियां उम्र के साथ उम्रदराज़ ही हो रही हैं नीता अम्बानी की तरह जवान नहीं

तो ये कहना कि, पैसा उम्र को रोक सकता है, गलत ही होगा, कुछ और भी है जो नीता अम्बानी की उम्र को पीछे की तरफ धकेलता रहा है पिछले 7 साल से

अब तो भगवान से एक और बस एक ही गुज़ारिश है मेरी कि - "अगले जनम मोहे नीता अम्बानी ही कीजो"

fulltoshayari.in